भोपाल . रंगमहल चौराहे के समीप बने निजी एमएलए क्वार्टर्स के 25 मकान डिपो चौराहे से रंगमहल चौराहे तक सड़क को 45 मीटर चौड़ा करने के दायरे में आ रहे हैं। सड़क के दोनों ओर की 500 से अधिक दुकानें भी इसकी जद में आने वाली हैं। टीटी नगर एबीडी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट सिटी कंपनी ने क्षेत्र में लाल व पीले निशान लगा दिए हैं। इसके साढ़े सात मीटर भीतर तक की जमीन कंपनी अपने कब्जे में लेगी। निशान लगते ही रहवासी और दुकानदार सक्रिय हो गए हैं। एक-दो दिन में पूरे इलाके में स्मार्ट सिटी के खिलाफ काले झंडे और पोस्टर लगाए जाएंगे।
पूर्व मंत्री विजय पाटनी के बेटे विजित पाटनी, स्थानीय भाजपा नेता राकेश जैन, दशहरा मैदान व्यापारी संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन मिश्रा, इंद्रा मार्केट के अध्यक्ष राजेश गुप्ता व राकेश गुप्ता के साथ गुरुद्वारा, आर्य समाज मंदिर, जैन मंदिर परिसर, दीनदयाल मार्केट, रंगमहल मार्केट, साउथ व नॉर्थ टीटी नगर की 8 दुकानें, टीनशेड मार्केट सहित आसपास के अन्य मार्केट के व्यापारियों और रहवासियों की शुक्रवार को एक बैठक हुई। यह सभी एक संयुक्त मोर्चा बना रहे हैं।
इसी सड़क से गुजरना है मेट्रो
डिपो चौराहे से रंगमहल तक की इस सड़क से मेट्रो भी गुजरना है। कहा जा रहा है कि मॉडल स्कूल परिसर में मेट्रो का स्टेशन बनेगा। एेसे में स्कूल के खेल मैदान का बड़ा हिस्सा मेट्रो के दायरे में जाने की आशंका जताई जा रही है।
गवर्नमेंट हाउसिंग के टॉवर के लिए नाले को रोका
मामले में एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि होटल पलाश के सामने गवर्नमेंट हाउसिंग के टॉवर के लिए रंगमहल की ओर से आ रहे नाले के बहाव को रोक लिया गया है। स्मार्ट सिटी कंपनी के इंजीनियरों का तर्क है कि नाले को डायवर्ट कर रहे हैं पर इसके लिए साइट पर जगह नहीं दिख रही है।
दुकानों को दायरे में लेने पर लोगों में गुस्सा...
एमएलए क्वार्टर्स 1985 में तत्कालीन विधायकों को आवंटित हुए थे। यह निजी मकान स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में शामिल नहीं हैं। स्मार्ट सिटी के लिए केवल टीटी नगर की सरकारी जमीन ही आवंटित की गई है। आर्य समाज, गुरुद्वारा व अन्य धार्मिक संस्थानों को भी आश्वस्त किया गया था कि उन्हें नहीं हटाया जाएगा। एेसे में इनके परिसरों की दुकानों को सड़क के लिए दायरे में लेने पर लोगों में गुस्सा है।
रंगमहल चौराहे से डिपो चौराहा तक की सड़क की 45 मीटर चौड़ाई मास्टर प्लान में दर्ज है। हमने अभी सिर्फ आरओडब्ल्यू के निशान लगाए हैं। फिलहाल इस सड़क के निर्माण की स्मार्ट सिटी कंपनी की कोई योजना नहीं है। हमारा पूरा ध्यान बुलेवर्ड स्ट्रीट को पूरा करने पर है। -ओपी भारद्वाज, प्रभारी मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी