छतरपुर. यहां पर करोड़ों की सरकारी जमीन पर पीएम आवास के बहाने किए गए अवैध निर्माण को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तोड़ दिया। माफिया ने यहां पर पीएम आवास योजना के नाम पर गरीबों के लिए अवैध रूप से मकान बना दिए थे और उन्हें रहने के लिए दे भी दिए थे। साथ ही खेतों में बोई गई सब्जी और फसलों को नष्ट करने के लिए ट्रैक्टर चलाए गए।
पुलिस भू-माफिया हल्के भैया यादव को रासुका लगाकर जेल भेज चुकी है और मंगलवार को दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की। बता दें कि पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने गई टीम पर माफिया हल्के भैया यादव ने जिन गरीबों को अवैध ज़मीन बेची थी, उनके माध्यम से हमला करवा दिया था। लेकिन इस बार प्रशासन की टीम पूरी तैयारी और दल-बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। यहां बनाए गए मकानों को जेसीबी और पोकलेन मशीन से तोड़ा गया।
खेत में ट्रैक्चर चला तो सब्जियां लूटने पहुंचे लोग
मकानों को तोड़ने के बाद जब प्रशासन ने सब्जी नष्ट करने के लिए ट्रैक्टर चलवाया तो सब्जी लूटने के लिए बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलायें सब खेत में घुस गए। अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम ने खेत में लगी फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट करा रही थी। तभी आसपास के लोग खेत में घुसे और गाजर, मूली, चना, धनिया पत्ती, मेथी भाजी और अन्य सब्जियां थीं।